वरच्युस क्लब इंडिया की महिला विंग द्वारा रविवार को स्थानीय…

शहीद उधम सिंह के 81वें बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आज
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा कंबोज भाईचारे की ओर से 31 जुलाई, शनिवार को सुबह 10 बजे शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 81वें बलिदान दिवस पर स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कियर जा रहा है। यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि इससे पूर्व स्थानीय हाई (मॉडल संस्कृति स्कूल) में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में अनेकों बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता शिक्षक मनोज कुमार मुख्यातिथि होंगे। प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि आज हम शहीदों की बदौलत ही हम आजादी की नरम हवा में सांस ले रहे हंै। आओ आज के दिन शहीद उधम सिंह के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करें और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला, नवीन नागपाल, एनजीओ अपने के आशु सिंगला, हरीश सेठी व मुकेश कुमार सहित अन्य को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सभी रक्तदान करने वालों को भी क्लब की ओर से समृति चिन्ह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सचिव हरदेव गोरखी, रमेश सेठी, सुखविंद्र चंदी प्रकल्प प्रमुख होंगे। सभी सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा चौथे चरण में 1 अगस्त, रविवार को क्लब के स्थायी प्रकल्प पेड़ पौधा बैंक के माध्यम से पौधों का लंगर भी लगाकर आमजन को पौधे वितरित किए जाएंगे।
———-