skip to Main Content

धुंध के इस मौसम में वाहनों के दोनों और रिफलेक्टर लगे होना बहुत जरूरी है। इससे विजिबिल्टी कम होने के बावजूद दूर से वाहन नजर आने लगता है और हादसों को रोका जा सकता है। :- थाना शहर प्रभारी सत्यवान शर्मा

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा रविवार को प्रधान मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत सर्दी में धुंध बढ़ने के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान चलाया जिसके तहत क्लब सदस्यों ने बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक चौटाला रोड के अलावा सिल्वर जुबली चौक, बठिंडा रोड नाका, मालवा बाईपास पशु मंडी, क्राउन सिटी के नजदीक पड़ाव लगाकर वहां सड़क से गुजरने वाले वाहनों खासकर ट्रैक्टर ट्रालियों, फीटर रेहडों व अन्य वाहनों को रोककर रिफलेक्टर लगाए। साथ ही प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत कोचर के नेतृत्व में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया। अभियान के तहत विभिन्न वाहनों पर 1000 रिफलेक्टर लगाए गए।


इस अवसर पर थाना शहर प्रभारी सत्यवान शर्मा व ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे व वाहनों पर रिफलेक्टर लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। संबोधन में सत्यवान शर्मा ने कहा कि धुंध के इस मौसम में वाहनों के दोनों और रिफलेक्टर लगे होना बहुत जरूरी है।

इससे विजिबिल्टी कम होने के बावजूद दूर से वाहन नजर आने लगता है और हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने अभियान चलाने के लिए वरच्युस क्लब व शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर पहले वरच्युस क्लब के सदस्यों व अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी वाहनों को रोककर रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया। प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा दिवस व क्लब की अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा हर वर्ष धुंध के मौसम में वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए जाते हैं ताकि हादसों को रोका जा सके। इसके अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने बारे भी वाहन चालकों को जानकारी दी जाती है। प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत कोचर ने अभियान में सहयोग के लिए थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा व अन्य सभी का धन्यवाद किया।


वरच्युस क्लब की और से थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार के साथ-साथ लायंस क्लब सुप्रीम व लायंस क्लब अक्स को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब सुप्रीम से गुरदीप कामरा, लायंस क्लब अक्स से डा. शमिंद्र मिगलानी व सुशील मैहता, वरच्युस क्लब पदाधिकारी बीरचंद गुप्ता, प्रवीण कुमार, प्रवीण मोंगा, संतोष शर्मा, संजीव शाद, अभि सूर्या, हरदेव गोरखी, पवन दुरेजा, प्रवीण सिंगला, जसदीप सिंह, अमित मैहता, वेद कालड़ा, हैप्पी मोंगा, राजेंद्र चावला, सतीश चुघ, सुमित अनेजा, मैडम रिपुदमन शर्मा, प्रो. निर्मला नागपाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।