skip to Main Content

वरच्युस क्लब ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बुधवार को गांव डबवाली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर स्थापित करवाया।

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बुधवार को गांव डबवाली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर स्थापित करवाया। क्लब पीआरओ नरेश शर्मा ने बताया यह वाटर कूलर 31 हजार रुपए की लागत से स्कूल की पूर्व मुख्याध्यापिका व वरच्युस महिला विंग की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती स्वर्ण लता के सहयोग से स्कूल को भेंट किया गया है। इस मौके पर श्री मति स्वर्ण लता ने स्कूल में बिताए पलों को याद करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया।
क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने बच्चों को पानी बचाने व पेड़ लगाने का भी आह्वान किया। मुख्याध्यापक बलवीर सिंह ने स्कूल में वाटर कूलर लगाने के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वाटर कूलर की यह भेंट हम सभी के लिए प्रेरणीय है कि सेवा मुक्त होने के बाद भी शिक्षक अपने स्कूल व विद्यार्थियों को कभी नही भूलता। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान हरदेव सिंह गोरखी, प्रबधक समिति सदस्य परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, डा. बीर चन्द गुप्ता, संजीव शाद, अश्वनी गुप्ता, रानी देवी, अर्चना, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, कुसुम लता, राजिंन्द सिंह, रतन कुमार, शीनम, कुसुम लता, मनपिंद्र कौर, रेखा देवी, सुशीला, सुखविंदर सिंह, दीपक सेठी, रविंदर मांडी व रोजी रानी आदि मौजूद थे।