skip to Main Content

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर वरच्युस क्लब ने लगाई ठंडी लस्सी की छबील, सरबत के भले की अरदास की डबवाली

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा मंगलवार को गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर वरच्युस भवन के बाहर ठंडी लस्सी की छबील लगाई गई। इस दौरान क्लब सदस्यों ने प्रधान मनोज शर्मा व प्रकल्प प्रमुख जितेंद्र जीतू सेठी की अध्यक्षता में राहगीरों को ठंडी लस्सी पिलाते हुए भीष्म गर्मी में उनकी प्यास बुझाकर सेवा की।


इससे पहले छबील का शुभारंभ गुरु महाराज के चित्र के समक्ष अरदास के साथ किया गया। क्लब पदाधिकारी एवं गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी ज्ञान सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की एवं सभी सदस्यों ने गुरु अर्जन देव जी के चरणों में पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर रंगकर्मी संजीव शाद व क्लब पीआरओ नरेश शर्मा ने कहा कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी की शहादत अतुलनीय है। वे मानवता के सच्चे सेवक, धर्म रक्षक व अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे। वे दिन-रात संगत की सेवा में लगे रहते। गुरु अर्जुन देव जी द्वारा रचित वाणी ने भी संपूर्ण मानवता को त्याग व शांति का संदेश दिया।


इस मौके पर क्लब के क्लब सचिव रमेश सेठी, परमजीत कोचर, वेद कालड़ा , हरदेव सिंह गोरखी, रिपुदमन शर्मा, संतोष शर्मा, अभय सूर्या, रवि मोंगा, नरेश सेठी, जसपाल ढंडाल, अमित मेहता, प्रवीन, सुखविंदर चंदी, हरकीरत सिंह, राकेश बंसल, करीत सेठी व सतीश चुघ सहित अन्य सदस्यों ने भी मौजूद रहकर सेवा कार्य किया।