skip to Main Content

Virtuous परिवार लगाएगा पोधो का लंगर

डबवाली की सामाजिक संस्था virtuous क्लब की बैठक संस्थापक केशव शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्य व प्रबधक समिति के सदस्यों ने भाग लिया केशव शर्मा ने सभी सदस्यों को कहा कि virtuous परिवार समाज सेवा में अपनी भूमिका निभा रहा है वर्तमान दौर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है ताकि मानवता का कल्याण हो सके और वातावरण में संतुलन बन सके क्लब के पी आर ओ सोनू बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के स्थायी प्रकल्प पेड़-पौधों बैंक के तहत 21 जुलाई को सिल्वर जुबली चोक के पास पेड़ पौधों का लंगर लगाया जा रहा है इस मौके पर फल फूल व छायादार पौधे पर्यावरण प्रेमियों को पौधे दिए जाएंगे ताकि लोगो का पेड़पौधों के प्रति प्रेम बड़े यह प्रकल्प पूरा मासमें हर रविवार अलग अलग स्थानों पर लगाये जायेंगे कोई भी इंसान इस बैंक में पौधे दे भी सकता है और ले भी सकता है जल्दी क्लब पीपल नीम ओर बोहड़ की 100 त्रिवेणी अलग गांव में या खुले स्थान में जन सहयोग से लगाये जायेंगे विषय होगा’ त्रिवेणी शहर की त्रिवेणी सौगात ”
आगामी दिनों में रक्तदान शिविर ,कला उत्सव, व शिक्षा उपहार जैसे प्रकल्प लगाए जाएंगे जिनके लिए सुमित भारती सुखविंदर चंदी मनोज शर्मा रमेश सेठी व हरदेव गोरखी सुमित अनेजा जी की कमेटी गठित की गई प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि समस्या के प्रति इंसान को जागरूक करना ही समस्या का समाधान है लोगो को क्लब सेहत के प्रति भी जागरूक करेगा व भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए प्रकल्प उतना ही लो थाली के व्यर्थ न बहे नाली में चलाया जाएगा इस अवसर पर परमजीत कोचर जितेंद्र शर्मा संजीव शाद नवदीप चलाना अमित खरब अमित मेहता परवीन सिंगला ज्ञान सिंह विजय बंसल प्रणव ग्रोवर लवलीन नाटी परवीन आदि शामिल थे